हवा में 1100 किमी प्रति घन्टे की रफ्तार से उड़ते हुये यूक्रेन को तबाह करने आये सुखोई-25 MKI विमानों के पायलट नें जब देखा कि नीचे जो बस चल रही है उस पर भारत का तिरंगा लगा है, तो 8 घंटे तक उस 40 किमी की सड़क पर कोई हमला नहीं किया जिससे भारतीय दल युद्धक्षेत्र से सुरक्षित दूर निकल जाये।
इतनी तेज रफ्तार पर भी तिरंगे की एक झलक मात्र - यमदूत की उंगलियों को ट्रिगर से दूर करने का माद्दा रखती है-- भारत का झण्डा इतना शक्तिशाली और प्रभावशाली हो चुका है वैश्विक स्तर पर।
जहां अमेरिकी, ब्रिटिश, जर्मन, फ्राँस जैसी दुनिया की सबसे शशक्त सरकारों नें अपने नागरिकों को यूक्रेन से निकालना असंभव बताते हुए निरीह छोड़ दिया है, और पोर्किस्तान जैसे तमाम देशों के नागरिकों को तो कोई गिनने को ही तैय्यार नहीं है, वहाँ भारत का मात्र झण्डा ही आपकी सुरक्षा की गारंटी है।
Comments
Post a Comment