‘द कश्मीर फाइल्स का रिलीज होना शिया मुसलमानों पर सीधा वार’: ट्रेलर से ही हिले मौलाना कल्बे जवाद..
🚨■■■■■■■■■■■■■🚨
🛑 शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जवाद ने इस फिल्म के ट्रेल पर सख्त ऐतराज जताते हुए कहा कि अयातुल्लाह खामेनई की तस्वीर को सुनियोजित रूप से आतंकवाद से जोड़ना गलत है। उन्होंने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर को पत्र लिखकर कार्रवाई की माँग की है। उन्होंने कहा कि फिल्म के जरिए भारत और ईरान के रिश्ते को प्रभावित करने की भी साजिश की गई है।
🛑 इससे जुड़े विवाद पर निर्देशक अग्निहोत्री बोले, “दुनिया के किसी कोर्ट में, किसी भी महफिल में, किसी भी फोरम में, किसी भी प्लेटफॉर्म पर मैं इस फिल्म के एक-एक शॉट, उस शॉट के अंदर जो भी दर्शाया गया है, एक-एक डायलॉग, एक-एक कैरेक्टर की पूरी रिस्पॉन्सिबिलिटी अकेले लेने को तैयार हूँ। मैं इसे सौ-सौ रेफरेंस के साथ साबित कर सकता हूँ। इसलिए लोग उंगलियाँ तो बहुत उठाएँगे, क्योंकि हिंदुस्तान में इतने सालों से सबकी दुकानें चल रही थीं तो थोड़ा वो भी एक्सपोज होते हैं। इसकी कोई बात नहीं। फतवों जैसी इतनी बड़ी लड़ाइयाँ लड़ सकते हैं तो 10-12 लीगल केस तो लड़ ही सकते हैं।”
🛑 ‘द कश्मीर फाइल्स’ उस अमानवीय आतंकवाद की पोल खोलने वाला एक प्रयास है, जिसने शिव और सरस्वती की पवित्र भूमि को तबाह कर दिया। उन्होंने ध्यान दिलाया कि किस तरह मजहबी आतंकवाद भारत की भूमि के अन्य भागों में पाँव पसार रहा है।
मशहूर फिल्म निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म "द कश्मीर फाइल्स" The Kashmir files 11 मार्च को रिलीज से पहले विवादों में आ गई है।
◆ शिया मुस्लिमों का कहना है कि फिल्म में उनके सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह खामेनई को आतंकवाद से जोड़ना उनकी धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला है।
◆ वहीं अग्निहोत्री इस सीन को हटाने के मूड में नहीं दिख रहे हैं।
◆ शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जवाद ने इस फिल्म के ट्रेलर पर सख्त ऐतराज जताते हुए कहा कि अयातुल्लाह खामेनई की तस्वीर को सुनियोजित रूप से आतंकवाद से जोड़ना गलत है।
◆ उन्होंने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर को पत्र लिखकर कार्रवाई की माँग की है।
◆ उन्होंने कहा कि फिल्म के जरिए भारत और ईरान के रिश्ते को प्रभावित करने की भी साजिश की गई है।
◆ उन्होंने कहा कि फिल्म में यह दिखाने की कोशिश की गई है कि अयातुल्लाह खामेनई के अनुयायी कश्मीरी हिंदुओं के नरसंहार में शामिल रहे हैं यह पूरी तरह से गलत है।
◆ उन्होंने फिल्म के इन आपत्तिजनक हिस्सों को हटाने के लिए कहा है।
◆ ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के महासचिव और मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना यासूब अब्बास ने भी आपत्ति जताते हुए विवादित सीन को हटाने की माँग की है उन्होंने सरकार से कार्रवाई की माँग की है।
◆ इससे जुड़े विवाद पर निर्देशक अग्निहोत्री बोले दुनिया के किसी कोर्ट में, किसी भी महफिल में, किसी भी फोरम में, किसी भी प्लेटफॉर्म पर मैं इस फिल्म के एक-एक शॉट, उस शॉट के अंदर जो भी दर्शाया गया है, एक-एक डायलॉग, एक-एक कैरेक्टर की पूरी रिस्पॉन्सिबिलिटी अकेले लेने को तैयार हूँ मैं इसे सौ-सौ रेफरेंस के साथ साबित कर सकता हूँ।
◆ इसलिए लोग उंगलियाँ तो बहुत उठाएँगे क्योंकि हिंदुस्तान में इतने सालों से सबकी दुकानें चल रही थीं तो थोड़ा वो भी एक्सपोज होते हैं इसकी कोई बात नहीं फतवों जैसी इतनी बड़ी लड़ाईयाँ लड़ सकते हैं तो 10-12 लीगल केस तो लड़ ही सकते हैं।
◆ फिल्म में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, दर्शन कुमार, चिन्मय मंडलेकर और मृणाल कुलकर्णी मुख्य भूमिकाओं में हैं।
इस फिल्म को बनाने पर उन्हें धमकियाँ भी मिल रही हैं ...…
◆ उन्होंने कहा था कि "द कश्मीर फाइल्स" उस अमानवीय आतंकवाद की पोल खोलने वाला एक प्रयास है जिसने शिव और सरस्वती की पवित्र भूमि को तबाह कर दिया।
◆ उन्होंने ध्यान दिलाया कि किस तरह मजहबी आतंकवाद भारत की भूमि के अन्य भागों में पाँव पसार रहा है उन्होंने कहा कि यही कारण है कि उनके जैसे लोगों को चुप कराने के प्रयास हो रहे हैं।
Comments
Post a Comment