मुंबई से दौड़ेगी एक और बुलेट ट्रेन, मुंबई-अहमदाबाद और मुंबई-नागपुर के बाद अब मुंबई-पुणे-हैदराबाद रूट पर शुरू हुआ काम
मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल कॉरिडोर ने पकड़ी रफ्तार, नवसारी में 40 मीटर बॉक्स गर्डर की कास्टिंग शुरू
7 और बुलेट ट्रेन दौड़ेंगी देश में
【1】दिल्ली-नोएडा-आगरा-लखनऊ-वाराणसी (865 किलोमीटर की दूरी)
【2】दिल्ली-जयपुर-उदयपुर-अहमदाबाद (886 किलोमीटर की दूरी)
【3】मुंबई-नासिक-नागपुर (753 किलोमीटर)
【4】मुंबई-पुणे-हैदराबाद (711 किलोमीटर)
【5】चेन्नै-बेंगलुरु-मैसूर (435 किलोमीटर)
【6】दिल्ली-चंडीगढ़-लुधियाना-जालंधर-अमृतसर (459 किलोमीटर)
【7】वाराणसी- पटना-हावड़ा (680 किलोमीटर)
मुंबई से अब एक और बुलेट ट्रेन दौड़ेगी. मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन के भूमि अधिग्रहण का काम लगभग खत्म होने के बाद मुंबई-नासिक-नागपुर मार्ग पर बुलेट ट्रेन शुरू करने की प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है. इसके बाद अब मुंबई-पुणे-हैदराबाद बुलेट ट्रेन के प्रोजेक्ट की योजना पर भी काम तेजी से शुरू हो गया है.
◆ अब मुंबई-पुणे-हैदराबाद बुलेट ट्रेन के प्रोजेक्ट की योजना पर भी काम तेजी से शुरू हो गया है.
◆ नेशनल हाई-स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड इस तीसरे बुलेट ट्रेन के प्रोजेक्ट के काम को रफ़्तार देने की कोशिश में लग गई है.
मुंबई-हैदराबाद के लिए भविष्य में चलने वाली बुलेट ट्रेन 711 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. यह मुंबई से ठाणे और पुणे होते हुए हैदराबाद तक जाएगी. इससे संबंधित प्रोजेक्ट की रिपोर्ट तैयार की जा रही है. इससे होने वाले पर्यावरण और सामाजिक प्रभावों का विश्लेषण और इससे जुड़ी जानकारियां हासिल की जा रही हैं.
Comments
Post a Comment