भारत विरोधी एजेंडा
चलाने वाले एनजीओ पर लगे प्रतिबंध–
देश के बाहर से आए घुसपैठिए रोहिंग्या से जुड़ा एक एनजीओ दिल्ली में समाज कर्म के नाम से पंजीकृत है जिसमें जामिया मिल्लिया के प्रोफेसर के साथ भारतीय विदेश सेवा के एक पूर्व अधिकारी भी जुड़े है ...…
ऐसे कई नामी एनजीओ हैं जिनका मुखौटा अलग है और उनका काम देशविरोधी है पढ़े-लिखे वामपंथियों, कथित बुद्धिजीवियों, चतुर प्रोफेसरों और अर्बन नक्सल की परिभाषा में आने वाले लोगों ने मिलकर देश की जड़ों को खोखला करने का कोई प्रयास नहीं छोड़ा है ...…
पर्यावरण, कथित धार्मिक समानता सहित अन्य बातों की आड़ लेकर ऐसे संगठन देशद्रोह का काम कर रहे हैं यह सीधे-सीधे भारत गणराज्य को चुनौती है सरकार ऐसी देशद्रोही संस्थाओं पर प्रतिबंध लगाए और इनके खातों की जांच कर इनकी संपत्ति जब्त करे !!!!!!!!!
Comments
Post a Comment