नशे की गिरफ्त से छिन जाता है सुकून-
नशे के आदी लोगों के कारण घर, परिवार, समाज, प्रदेश और देश को काफी नुकसान होता है नशाखोरी से शरीर को तो क्षति पहुंचती ही है नैतिक पतन भी हो जाता है ...…
अपराध को बढ़ावा मिलता है घर में विवाद बढ़ता है पत्नी-बच्चों पर इसका गलत प्रभाव पड़ता है सबसे अधिक माता-पिता से विवाद की बातें भी सामने आती हैं नशे की लत ऐसे लगती है कि छुड़ाए नहीं छूटती बल्कि बढ़ती चली जाती है ...…
कुछ लोग मानसिक परेशानी की वजह से नशे के आदी बनते हैं तो बड़े घर के बिगड़ैल युवा शौकिया नशा करते हैं उनके कारण ज्यादा नुकसान होता है शहरों में कई जगह हुक्का बार खुले हुए हैं जहां ये युवा हुक्का गुड़गुड़ाते हैं नशा करके वे अनियंत्रित गति से वाहन चलाकर दुर्घटनाएं करते हैं पुलिस प्रशासन को चाहिए कि वह नशेड़ियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे !!!!!!!!
Comments
Post a Comment