अनंत ऊर्जा : सफलता के लिए कल से थोड़ा बेहतर करना पड़ता है―
एक बार मुझसे किसी ने कहा था जो मैं कभी नहीं भूलता कि यदि तुममें कुछ पाने की भूख है तो तुम कभी संतोषी नहीं हो सकते इसलिए मैं हमेशा अपने अंदर किसी न किसी तरह की भूख बनाए रखता हूं यह भूख मुझे मनचाही चीजों को पाने के लिए प्रेरित करती है ...…
सफलता रातों रात नहीं मिलती यह तब मिलती है जब आप कल की तुलना में आज थोड़ा बेहतर करते हैं यह थोड़ा-थोड़ा जुड़कर ही सफलता के रूप में सामने आता है बॉडी बिल्डिंग के मामले में दो व्यक्ति मेरे आदर्श रहे हैं सिल्वेस्टर स्टेलोन और अर्नोल्ड श्वार्जनेगर ...…
मैंने सोचा मैं भी इनकी तरह बॉडी बना सकता हूं इसके लिए मैंने काम करना शुरू किया लेकिन मजेदार बात यह है कि है बॉडी बिल्डिंग में मैने अपनी अलग पहचान बनाई कहने का मतलब यह है कि बोलने से ज्यादा आपका काम आपकी पहचान होना चाहिए ...…
बड़े लक्ष्य बनाने से कभी न डरें मेहनत कभी भी बेकार नहीं जाती यदि आज हम वो काम करते हैं जो दूसरे नहीं करेंगे तो कल हम वो कर लेंगे जो वो कभी नहीं कर सकते ...…
यदि आप वास्तव में कुछ करना चाहते हैं तो आप कोई न कोई रास्ता खोज ही लेंगे लेकिन यदि आप नहीं करना चाहते तो इसके लिए कई बहाने ढूंढ लेंगे विश्वास कीजिए आप जो भी पाना चाहते हैं उसे पा सकते हैं बस जरूरत इस बात की है कि हाथ आए अवसर को अपना शत प्रतिशत दिए बिना मत जाने दो उस अवसर को भुनाने के लिए खुद को पूरी ताकत के साथ झोंक दो lllllllll
Comments
Post a Comment