फिनटेक क्रांति: प्रधानमंत्री मोदी बोले- डिजिटल बैंक बन चुका है हकीकत, पहली बार ATM से कैश निकासी से ज्यादा हुआ मोबाइल पेमेंट
देश में मोबाइल से किये जाने वाला पेमेंट, एटीएम से किये जाने वाले कैश विथडॉल को पार कर चुका है. ये जानकारी आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिनटेक से जुड़े कार्यक्रम InFinity Forum में दी.
■ ऐसा पहली बार हुआ है कि देश में पिछले साल मोबाइल पेमेंट ATM cash withdrawals के आंकड़े का पार कर गया.
■ बगैर किसी बैंक शाखा के पूर्ण digital banks देश में अब हकीकत का रुप ले चुका है और आने वाले 10 सालों में ये सामान्य बात बनकर रह जाएगा.
■ भारत ने दुनिया को बता दिया है कि किसी भी टेक्नोलॉजी को अपनाने या फिर उसके इर्द गर्द इंनोवेशन में उसका कोई सानी नहीं है.
■ डिजिटल इंडिया के चलते गर्वनेंस में innovative Fintech solutions के लिये नए दरवाजे खुले हैं. अब फिनटेक से जुड़े पहल को फिनटेक क्रांति के रुप में परिवर्तित करने का समय आ गया है.
2014 से पहला 50 फीसदी से कम लोगों के पास बैंक खाते थे, लेकिन सात सालों में 43 करोड़ जनधन खाते खोलकर सबको बैंक खातों से जोड़ दिया. अब तक 69 करोड़ RuPay cards जारी किये जा चुके हैं, जिसपर पिछले साल 1.3 अरब ट्रांजैक्शन हुये थे. पिछले महीने UPI के जरिये processed 4.2 अरब ट्रांजैक्शन किया गया.
Comments
Post a Comment