एलन मस्क की स्पेसएक्स भी हो सकती है दिवालिया, टेस्ला के सीईओ ने क्यों कही ये बात? जानिए
एलन मस्क (Elon musk) ने कहा है कि गंभीर वैश्विक मंदी के कारण स्पेसएक्स (SpaceX) भी दिवालिया हो सकती है. हालांकि इसकी संभावना नहीं है, लेकिन यह असंभव भी नहीं है.
■ स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क कहा कि दुनियाभर में छाए चिप या सेमीकंडक्टर की कमी का संकट (Global Chip Crisis) टेस्ला जैसी एडवांस कार कंपनी के लिए भी परेशानी का सबब बना हुआ है.
■ इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला (Tesla) के संस्थापक एलन मस्क ने कहा कि अगर रैप्टर इंजन की समस्याओं को ठीक नहीं किया गया तो स्पेसएक्स दिवालिया होने के संभावित जोखिम का सामना कर सकता है.
■ “अगर एक गंभीर वैश्विक मंदी (Global Slowdown) के कारण पूंजी उपलब्धता कम हो जाती है, जबकि स्पेसएक्स को स्टारलिंक और स्टारशिप पर अरबों का नुकसान हो रहा है तो दिवालियापन की संभावना है.”
■ दुनियाभर में छाए चिप या सेमीकंडक्टर की कमी का संकट (Global Chip Crisis) टेस्ला जैसी एडवांस कार कंपनी के लिए भी परेशानी का सबब बना हुआ है. कंपनी के सीईओ Elon Musk तो इस कदर परेशान है कि उन्होंने सप्लाई चेन के मुद्दे पर 2021 की तुलना एक बुरे सपने से कर दी.
इलेक्ट्रिक गाड़ियां बनाने वाली अमेरिकी कंपनी टेस्ला (Tesla) के प्रमुख एलन मस्क (Elon Musk) से ट्विटर पर जब कुछ यूजर्स ने कंपनी के आने वाली टेस्ला कारों के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, ओह दोस्त! यह साल सप्लाई चेन को लेकर एक नाइटमेयर (बुरा सपना) रहा है और ये अब भी खत्म नहीं हो रहा है.
Comments
Post a Comment