लता मंगेशकर के बयान पर सामने आया रानू मंडल का REACTION, पढ़िए क्या दिया जवाब
दिग्गज गायिका Lata Mangeshkar की रानू मंडल (Ranu Mondal) पर दी गई प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर भले ही लोगों को रास नहीं आई, लेकिन इससे रानू बिल्कुल भी विचलित नहीं हैं क्योंकि वह लताजी को अपना सीनियर मानती हैं. रानू मंडल ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया, "लता जी की उम्र के हिसाब से मैं छोटी थी, हूं और आगे जाकर भी रहूंगी.. बचपन से उनकी आवाज पसंद है." बता दें, रानू मंडल ने बॉलीवुड के जाने-माने गायक व संगीतकार हिमेश रेशमिया संग तीन गाने रिकॉर्ड कर लिए हैं.
किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं रानू
पश्चिम बंगाल के रानाघाट रेलवे स्टेशन पर लता मंगेशकर का गाना 'एक प्यार का नगमा है' को गाकर रानू रातोंरात इंटरनेट सनसनी बन गई थी और अब वह किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. जब लता मंगेशकर से रानू मंडल के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था, "अगर मेरे नाम और काम से किसी का भला होता है तो मैं अपने आप को खुशकिस्मत समझती हूं." उन्होंने यह भी कहा था, "लेकिन मेरा यह भी मानना है कि नकल से सफलता ज्यादा दिनों तक नहीं टिक सकती है. मेरे, किशोर दा, रफी साहब या मुकेश भइया या आशा भोंसले के गानों को गाकर गायक कम समय तक के लिए ही लोगों का ध्यान आकर्षित कर सकते हैं."
बता दें, करीब 60 साल पहले रानू एक अच्छे परिवार में पैदा हुई थी. दुर्भाग्य से वे अपने माता-पिता से अलग हो गई. बाद में उन्होंने एक रसोइये से शादी की, जो मरहूम बॉलीवुड स्टार फिरोज खान के यहां काम करते थे. उनके साथ वे पश्चिम बंगाल से मुंबई आ गई, लेकिन उसके बाद उनके परिवार में 'दरार' उभरने लगे और इसी के साथ ही जीवन-यापन के लिए उनका संघर्ष भी बढ़ गया था, लेकिन आज के समय में रानू एक इंटरनेट स्टार बन चुकी हैं और अब उनकी जिंदगी पूरी तरह से बदल चुकी है.
Comments
Post a Comment