आयकर विभाग (इनकम टैक्स) की मुंबई यूनिट ने कई देशों की एजेंसियों से प्राप्त जानकारी के आधार पर मुकेश अंबानी के परिवार को 2015 ब्लैक मनी एक्ट के तहत नोटिस भेजा है। इस नोटिस में श अंबानी की पत्नी नीता अंबानी और उनके तीन बच्चों के नाम भेजा गया। ये नोटिस 28 मार्च 2019 को भेजा गया था। अंबानी परिवार पर उनके ऊपर विदेशों में अघोषित आय और संपत्ति रखने का आरोप है। लेकिन इसकी खबर अब मीडिया में आई है। इस खबर के सामने आने के बाद ट्विटर पर Black Money Act और #AmbaniBlackMoney ट्रेंड करने लगा है।
इस हैशटैग के साथ लोग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को टैग कर कह रहे हैं कि पीएम मोजी जी, अब तो आप अंबानी परिवार के ब्लैकमनी का सारा डिटेल निकाल ही दीजिए।
ट्विटर पर अधिकारिक अकाउंट से सबक्कु शंकर ने ट्वीट किया है, डियर मोदी जी प्लीज अंबानी परिवार के ब्लैकमनी का सारा डिटले निकाल दीजिए। सबक्कु शंकर के ट्विटर पर 80 हजार फॉलोअर्स हैं।
एक यूजर ने कहा, मोदी ने इन अमीरों को बचाने के लिए देश की गरीब जनता को रूला रहे हैं।
वहीं कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि जो पीएम मोदी पर अंबानी फैमिली को प्रोटेक्ट करने का आरोप लगाते हैं वो ये देख लें कि आयकर विभाग ने कैसे इनको नोटिस भेजा है। इनकम टैक्स विभाग के लिये देश का हर नागरिक एक समान है।
Comments
Post a Comment