टीम इंडिया की नई जर्सी में दिखने पर Troll हुए भारतीय ऑलराऊंडर हार्दिक पांड्या
टीम इंडिया के ऑलराऊंडर हार्दिक पांड्या सोशल मीडिया पर अपनी एक लेटेस्ट फोटो डालकर क्रिकेट फैंस की ट्रोलिंग का शिकार हो गए। दरअसल टीम इंडिया का स्पांसर अब ओपो की बजाय एजुकेशन एप बायजू हैं। ऐसे में हार्दिक को बायजू के लोगो वाली जर्सी पहनकर कुछ फैंस ने कमेंट लिखा- सो एक एजुकेशनल एप ने बड़े गर्व के साथ एक अनपढ़ को अपना एंबेसडर बना लिया है। वहीं, कुछ लोगों ने तो नेता पीयूष गोयल तक को यह एप डाउनलोड करने की सलाह दी।
बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम की मुख्य स्पांसर इससे पहले ओपो कंपनी के पास थी।
क्रिकेट विश्व कप में भारतीय टीम जब कप नहीं जीत पाई तो ओपो कंपनी ने अपना पांच साल का करार तोड़ दिया। ओपो ने ही बायजू को इसके अधिकार दिए हैं। अब आगामी सालों के लिए बायजू ही टीम इंडिया का मुख्य स्पांसर रहेगा।
Comments
Post a Comment