200 करोड़ के क्लब में अक्षय की मिशन मंगल, सलमान की एक था टाइगर को पछाड़ा
15 अगस्त पर रिलीज हुई एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल ने 200 करोड़ की कमाई कर ली है. खास बात ये है कि साहो और बाटला हाउस जैसी फिल्मों के बीच मिशन मंगल 200 करोड़ का आकडा़ छुने में कामयाब रही है.
कई फिल्मों से टकराने के बाद भी एक अक्षय की ये फिल्म डटी हुई है. रिपोर्टसकीमानें तो 'मिशन मंगल'ने सलमान खान की एक बड़ी फिल्म का भी रिकॉर्ड तोड़ डाला है.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने हालही में ट्वीट के जरिए बतायाकिएक्टर अक्षय कुमारकी फिल्म 'मिशन मंगल' ने नयारिकॉर्ड बनाया है. ये फिल्म स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज हुईअब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.
इससे पहले ये रिकॉर्ड सलमान खान की फिल्म 'एक था टाइगर' के नाम पर था.
जिसे 'मिशन मंगल' ने तोड़दिया है. इसके अलावा ये फिल्म फॉक्सस्टार स्टूडियोज की तीसरी ऐसी फिल्म बन गई है, जिसने 200 करोड़ कमाई सेज्यादा की कमाई कीहै
इससेपहले'संजू'ने342.53 करोड़और 'प्रेम रतन धन पायो' 210.16करोड़ की कमाई कीहैं'. बतादें फिल्म मिशन मंगल इसरो के मार्स मिशन पर बेस्ड है. फिल्म में अक्षय के साथ सोनाक्षी सिन्हा, तापसी पन्नू, नित्या मेनन और विद्या बालन अहम रोल में नजर आई थी. इस फिल्म जगन शक्ति रेड्डी ने डायरेक्ट किया है
रिपोर्टस के अनुसार'मिशन मंगल' ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर 200.16 करोड़ की कमाई कर ली है. मिशन मंगल' ने चौथे हफ्ते में शुक्रवार को 73 लाख, शनिवार को 1.40 करोड़, रविवार को 2.10 करोड़, सोमवार 61 लाख, मंगलवार 1.01 करोड़, बुधवार 54 लाख, गुरुवार को 63 लाख की कमाई की. इसी के साथ'मिशन मंगल' 29 दिनों में 200 करोड़ कमाकर अक्षय कुमार की सबसे बड़ी हिट फिल्मभीबन गई है.
Comments
Post a Comment