अगर कांग्रेस न होती तो क्या होता... मोदी ने 8 बार कहा- अगर कांग्रेस न होती तो क्या होता? यह भी बताया कि देश को क्या-क्या झेलना नहीं पड़ता परिवारवाद न होता आपातकाल का कलंक न होता भ्रष्टाचार न होता जातिवाद-क्षेत्रवाद की गहरी खाई न होती सिखों का नरसंहार न होता सालों-साल पंजाब आतंकवाद की आग में न जलता कश्मीरी पंडितों को कश्मीर न छोड़ना पड़ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण का जवाब देने के दौरान सोमवार के ही मूड में दिखे। सोमवार को उन्होंने लोकसभा में कांग्रेस को जमकर कोसा था। आज भी वे कांग्रेस की नीतियों से लेकर उसके विचारों पर लगातार हमले करते रहे। उन्होंने कांग्रेस शासन काल की महंगाई, जातिवाद, सिखों के नरसंहार और विकास का जिक्र किया। पीएम ने कहा, 'यहां पर कहा गया कि कांग्रेस न होती तो क्या होता। 'इंडिया इज इंदिरा, इंदिरा इज इंडिया' की सोच का परिणाम है। महात्मा गांधी की इच्छा थी कि कांग्रेस न रहे। वह जानते थे कि इसका क्या होने वाला है। इसलिए वह कांग्रेस को खत्म करना चाहते थे।' अगर कांग्रेस न होती तो लोकतंत्र परिवारवाद से मुक्त होता, भारत विदेश...